मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) और बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) काफी अच्छी दोस्त हैं. काफी बड़ा एज गैप होने के बावजूद दोनों दोस्ती की मिसाल हैं. फराह खान जहां 56 साल की हैं को वहीं सानिया मिर्ज़ा 34 साल की हैं.
अब सानिया ने एक वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि वो फराह खान संग उन सवालों के जवाब दे रही हैं, जिसमें उनसे पूछा जाता है कि इतना एज गैप और अलग-अलग क्षेत्र के बावजूद आप दोस्त कैसे हैं? इन सवालों के जवाब में दोनों डांस करते हुए कहती दिख रही हैं 'तो क्या हुआ'? सानिया द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: अक्षरा सिंह ने कहा – यूपी बिहार से हैं, गंवार नहीं हैं, हमें नचनिया ना समझें