बॉलीवुड की सबसे क्यूटेस्ट जोड़ी रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) की पॉपुलेरिटी का जवाब नहीं है. दोनों अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद ही मनोरंजक वीडियो शेयर कर फैंस को दीवाना बना देते हैं
अब फिर जेनेलिया ने एक वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है जिसमें दोनों रोमांस कर रहे होते हैं तभी अचानक उनका डॉग रितेश को किस कर लेता है. इसके बाद तो जैसे मानो रितेश के अरमानों पर पानी ही फिर गया हो. इसे देख एक्ट्रेस अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाती हैं. आप भी एंजॉय कीजिए रितेश-जेनेलिया के इस वीडियो (Genelia- Riteish Video) को.