एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक बार फिर अपने अक्सा गैंग के साथ वापसी की है. जान्हवी ने इंटाग्राम (Janhvi Kapoor Instagram) से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस जमकर मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में जान्हवी अक्सा गैंग(AKSA Gang) के साथ 'ये आंखें ये मस्ती' गाने पर डांस कर रही हैं लेकिन फनी अंदाज में. अपलोड करने के बाद इसे लाखों लोग देख चुके हैं और पसंद कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT Premiere: 13 कंटेस्टेंट्स की घर में हुई एंट्री, पहले ही दिन नोमिनेट हो गईं दिव्या