कभी आपने मस्ती में चूर चिम्पांजी (chimpanzee ) को देखा है. ये वीडियो IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर (Share) किया है जिसमें ये चिम्पांजी खूब मजे से कलाबाजी लगा रहा है.
सोशल मीडिया (social Media) पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि ये चिम्पांजी खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहा है.