सारा अली खान (Sara Ali Khan) के डाउन टू अर्थ नेचर को भी लोग बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में सारा अली खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं और यहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची सारा अली खान के पास सेल्फी लेने आती हैं, जिसके साथ सारा बड़े ही प्यार से फोटो खिंचवाती हैं.
लेकिन जब वे बच्ची के मुंह पर मास्क नहीं देखती तो उससे पूछती हैं कि. 'आपका मास्क कहां है? आपको हमेशा मास्क पहनना चाहिए'. बच्ची पीछे खड़े अपने माता-पिता को देखती है, जिस पर सारा उनसे भी कहती हैं कि 'प्लीज इसे मास्क दिलाइए'. इसके बाद बच्ची भागकर अपने माता-पिता के पास जाती है और अपना मास्क लेकर आती है.
ये भी पढ़ें: Gauri Khan Birthday: रात में आर्यन से मिलने पहुंची गौरी खान, सुहाना ने किया बर्थ-डे विश