Bollywood एक्ट्रेस Shilpa Shetty ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बालों को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.
शिल्पा रणवीर सिंह के हिट गाने 'ततड़ ततड़' पर उनका स्टेप कॉपी कर रही हैं. उन्होंने अपने इस पोस्ट में रणवीर सिंह को भी टैग किया है. शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है- आज मूड डांस करने का हुआ, तभी तो इंफ्लूएन्स हुई मैं, by Ranveer Singh.
ये भी देखें: Kargil की कड़कड़ाती ठंड में Parineeti Chopra कर रहीं हैं शूटिंग, बर्फीली वादियों में कर रही हैं एंजॉय
शिल्पा अकसर अपने योगा या डांस के वीडियोज अपलोड करती रहती हैं. शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम पर 23 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. शिल्पा शेट्टी ने कुछ दिनों पहले ही अंडर हेयरकट कराया था. उनका ये हेयरकट काफी वायरल हुआ था.