Uttar Pradesh में स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान गुरुवार को अच्छा खासा बवाल हुआ. राज्य के कई शहरों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कार्यकर्ता एक दूसरे का मुकाबला करते नजर आए. हंगामे ने कई शहरों में हिंसा का भी रूप लिया और कई लोग घायल हुए. लेकिन सबसे ज्यादा शर्मनाक तस्वीरें आई सूबे के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) क्षेत्र से. यहां प्रखंड पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाली एक उम्मीदवार की महिला प्रस्तावक के साथ कुछ राजनीतिक विरोधियों ने ना केवल हाथापाई की बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ने का प्रयास किया गया.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐसा दावा किया है कि महिला के साथ बदसलूकी करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता था. अभी ये ज्ञात नहीं हो पाया है कि पुलिस इस घटना में क्या कार्रवाई कर रही है. प्रदेश में. शनिवार को 825 ब्लॉक प्रमुखों या स्थानीय पंचायत नेताओं के लिए मतदान होगा.
यह भी पढ़ें: UP Sitapur Firing: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन से पहले भिड़े दो गुट, कई राउंड चली गोलियां