Man puts Car on Fire: धू धू कर जलती इस कार में किसी इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के चलते आग नहीं लगी, ना ही गर्म होने से ये जलने लगी है. दरअसल इस कार में आग लगाई है इसके ही मालिक ने. आप हैरान हो रहे होंगे लेकिन ये सच है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे ये कार मालिक अपनी कार के अंदर जाता है और उसमें पेट्रोल डाल कर आग लगा देता है. मामला ग्वालियर (Gwalior) के गोला इलाके के मंदिर भिंड रोड का है, ये घटना बुधवार शाम की है. वजह ये है कि कार की किस्त नहीं भरने पर जब लोन रिकवरी टीम कार ले जाने के लिए आई तो गुस्से में आदमी ने कार में आग लगा दी.
कार मालिक का नाम विनय शर्मा बताया जा रहा है, कार में आग लगाने के बाद से ही वो फरार है. कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें| अब Jodhpur में व्हाइट Audi ने लोगों को कुचला, रोंगटे खड़े कर देगा ये दर्दनाक Video