युनाइटेड नेशन्स से भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. यूएन में स्थायी प्रतिनिधी टीएस तिरुमूर्ति ने जानकारी दी है कि भारत की विदिशा मैत्र संयुक्त राष्ट्र की एक अहम संस्था 'एडवाइजरी कमिटी ऑन एडमिनिस्ट्रेटिव एंड बजटरी क्वेश्चंस' यानी ACABQ की सदस्य बन गई हैं. इसके लिए भारत को यूएन में भारी समर्थन भी मिला है. बता दें कि भारत इस संस्था का सदस्य साल 1946 से है. इस संस्था का काम यूएन से जुड़े फाइनेंस और बजट से जुड़े कामकाज को देखना और अपने सुझाव देना है. यूएन के सेक्रटरी जनरल, आम सभा को जो बजट देते हैं ACABQ उसका आकलन करती है और सदस्य देशों और संस्थाओं को सुझाव देती है कि बजट का इस्तेमाल कैसे करना है.