(Vidya Balan's Film Sherni): एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) स्टारर फिल्म 'शेरनी' (Sherni) का एक खास गाना रिलीज किया गया है. फिल्म के टाइटल ट्रैक ‘मैं शेरनी...’ (Song Main Sherni) को सिंगर अकासा और रफ्तार ने अपने सुरों से सजाया है. इस ट्रैक के जरिए महिलाओं के जज्बे को दिखाया गया है. ये गाना उन महिलाओं के साहस को सलाम करता है, जिन्होंने अपनी राह में आने वाली सभी मुश्किलों से मुकाबला कर अपनी जगह बनाई है.
राघव के लिखे और उत्कर्ष धोटेकर के कॉम्पोज़ किए गए इस गाने में विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ मीरा एरडा, नताशा नोएल, ईशना कुट्टी और त्रिनेत्र हल्दर समेत कई महिलाएं नजर आ नजर आ रही हैं.
इस गाने को लेकर विद्या बालन का कहना है- 'ये म्यूजिक वीडियो दुनिया भर की उन सभी महिलाओं को समर्पित है, जिनमें कभी हार न मानने वाली अदम्य भावना है. शेरनी हम सभी के लिए खास है और इस फिल्म और म्यूजिक वीडियो के साथ, हम उन महिलाओं को सेलिब्रेट कर रहे हैं जिन्होंने हमें दिखाया कि ऐसा कुछ भी नहीं जो एक महिला नहीं कर सकती.'