इन दिनों एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan)अपनी आने वाली फिल्म 'शेरनी' (Sherni) को लेकर चर्चा में है. हाल ही में फिल्म के जबरदस्त टीजर के बाद अब इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में पहली बार विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली है.
फिल्म की कहानी एक जंगल पर आधारित है जहां एक शेर आदमखोर हो गया है. जिसे पकड़ने के लिए महिला फॉरेस्ट ऑफिसर यानि विद्या बालन को बुलाया जाता है. जिस पर सब लोग सवाल उठाते हैं. फिल्म जंगल संरक्षण के साथ ही महिला सशक्तिकरण का संदेश देती भी नजर आती है. फिल्म में विद्या बालन के किरदार पर सिर्फ इसलिए सवाल उठाए जाते हैं क्योंकि वह एक महिला हैं.
फिल्म में विद्या के अलावा शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, नीरज काबी और ब्रिजेंद्र काला जैसे कलाकार नजर आएंगे. अमित मासुरकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एमजॉन प्राइम वीडियो पर 18 जून को रिलीज होगी.