एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की अपकमिंग फिल्म 'शेरनी' (Sherni) का टीजर (teaser) रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. विद्या बालन फिल्म में फॉरेस्ट ऑफिसर का दमदार किरदार निभा रही हैं. अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या के अलावा शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, ब्रजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
वहीं टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक घने जंगल से होती है, जिसमें विद्या कहती हैं कि, 'जंगल कितना भी घना क्यों न हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ लेती है'. 30 सेकंड के इस टीजर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म 2 जून को ओटीटी प्लैटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी.