विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal ) को 19 अप्रैल को हिन्दी सिनेमा में 10 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने फैंस को एक नायाब तोहफा दिया है. विद्युत ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' की घोषणा की है. इस बात का ऐलान करते हुए विद्युत ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट भी लिखा- 'सपने देखना, हिम्मत रखना और फिर उनको पूरा करके दिखाना. एक्शन हीरो फ़िल्म्स का यही लक्ष्य है.
यह बैनर भारतीय विषयों और कहानियों पर फ़िल्मों को फैंस के सामने पेश करेगा. ये बैनर उभरते हुए कलाकारों को मौका देगा इस बैनर के तहत सभी तरह का कंटेंट प्रोड्यूस किया जाएगा.' आपको बता दें कि विद्युत ने 2011 की फिल्म 'फोर्स' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.