हिन्दी पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल विजया एकादशी का व्रत 09 मार्च दिन मंगलवार को है,. इस दिन शुभ मुहूर्त में व्रत रखते हुए विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. शत्रुओं को परास्त करने के लिए और अपने कार्यों में सफलता प्राप्ति के लिए विजया एकादशी का व्रत किया जाता है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ रविवार दोपहर 03 बजकर 44 मिनट से होगा, जो अगले दिन 09 मार्च को दोपहर 03 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. उदया तिथि 09 मार्च को प्राप्त हो रही है, इसलिए विजया एकादशी का व्रत 09 मार्च को रखा जाएगा.