भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) के खिलाफ मंगलवार को अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अहम घोषणा की. जिस मामले में माल्या को दोषी ठहराया गया है, कोर्ट उस पर 18 जनवरी 2022 को आखिरी सुनवाई करेगा. माल्या को 2017 में अवमानना का दोषी ठहराया गया था. उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि माल्या की सजा पर फैसला प्रत्यर्पण (extradite from UK) के बाद होगा.
अब कोर्ट ने कहा कि दोषी का प्रत्यर्पण हो या नहीं, सजा पर फैसले के लिए और इंतजार नहीं किया जाएगा. अदालत ने कहा कि पिछले चार साल से सिर्फ सजा का मामला लंबित है, यह 2017 से स्थगित हो रहा है लेकिन अब इस मामले को हम गंभीरता से लेंगे.
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के Parag Agrawal बने twitter के नए सीईओ, Jack Dorsey ने छोड़ा पद
बता दें किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या बैंकों से लोन को लेकर डिफाल्टर हो गए थे. उस वक्त से वह भारत में नहीं है. 2017 में अवमानना मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद विजय माल्या कोर्ट में पेश नही हुए थे.