रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बेहोश होकर मंच पर ही गिर गए. जहां से उन्हें फर्स्ट एड देने के बाद अहमदाबाद के अस्पताल लाया गया. गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि अब उनकी हालत ठीक है लेकिन वो डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे. वहीं अस्पताल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक रुपाणी की सभी मेडिकल जांच समान्य है. दरअसल विजय रुपाणी एक दिन में तीसरी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. सीएम रुपाणी का स्वास्थ्य पिछले दो दिनों से ठीक नहीं था, लेकिन शनिवार को जामनगर और रविवार को वडोदरा में हुई रैली को रद्द करने के बजाए, उन्होंने लोगों को संबोधित करना चुना था. बता दें कि वड़ोदरा सहित गुजरात की 6 नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे जबकि नगर पालिकाओं, जिलों और तालुका पंचायतों के चुनाव 28 फरवरी को होंगे.