एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) पिता के निधन से सदमे में जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो उन्हें पपराजी ने घेर लिया. पैपाराजी के इस रवैये से नाराज विकास गुप्ता ( Vikas Gupta ) ने कहा कि किसी ने अपना पिता खो दिया है और तुमसे रिक्वेस्ट कर रहा है कि उसे उसकी फैमिली के पास जाने दो, लेकिन फिर भी कोई लगातार चिल्ला रहा कि 'फेस पे लाइट मार.' ऐसी असवंदेनशीलता देखकर बहुत दुख हुआ. वहीं हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने इस रवैये को शर्मनाक बताया.