विकास गुप्ता के फिर से 'Bigg Boss 14' के घर में घुसने की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है. ऐसी अफवाहों के बीच उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि वो एक विनर बनकर उभरेंगे, हालांकि, वीडियो में कहीं भी उन्होंने 'Bigg Boss' का नाम नहीं लिया. अर्शी को पूल में धक्का देने को लेकर विकास को शो से बाहर किया गया था. उनके धक्के से अर्शी पूल में गिर गई थीं. हालांकि, उनकी वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर माहौल बनाया जा रहा है.