डांस (Viral Dance) करती इस देसी माधुरी ने इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) को लूट रखा है. आप देख सकते हैं कि ये मोहतरमा, सूपर हिट फिल्म खलनायक के गाने 'पालकी में होके सवार चली रे' पर कितने शानदार अंदाज़ में ठुमके लगा रही हैं. मानो जैसे इनके अंदर साक्षात डांस क्वीन माधुरी उतर आई हों.
वीडियो में आंटी जिस तरह से खूबसूरत अदाएं दिखा रही हैं, उसे देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को हजारों की संख्या में लाइक्स आए हैं, जबकि तारीफ से कमेंट ब़ॉक्स भरा पड़ा है. आप भी इंजॉय कीजिए ये मनमोहक प्रफोर्मेंस.
ये भी पढ़ें| Diwali पर मुस्लिम दुकानदार को धमकाने का मामला, Viral Video के आधार पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला