बिल्ली और तेंदुए के आपसी घमासन का ये वीडियो महाराष्ट्र के नासिक की है. जहां बिल्ली का पीछा करते करते तेंदुआ बिल्ली के साथ कुएं में जा गिरा. बावजूद इसके तेंदुए ने हमला करना जारी रखा. हालांकि, बिल्ली भी बिना डरे तेंदुए का सामना करती दिखी. दोनों पैरों पर खड़े होकर उसे पंजा मारती नजर आई.
कुएं में फंसे शिकार और शिकारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बहरहाल, मौत के मुंह में फंसे तेंदुए और बिल्ली ने न लड़ने का फैसला किया. बाद में तेंदुआ, बिल्ली को प्यार करता दिखाई दिया.
इसके बाद, गांव वालों ने वन विभाग को सूचित किया. जिससे तेंदुए को कुएं से बचा लिया गया और जंगल में छोड़ दिया गया.
ये भी देखें: Landslide in Uttrakhand: ऋषिकेश-चंबा रोड पर टूटा पहाड़, कैमरे में कैद हुईं सांसें थमा देने वाली तस्वीरें