आपने बस, कार, मोटर साइकल, साइकल को धक्का लगाते हुए तो देखा होगा..., लेकिन क्या आपने कभी रेलगाड़ी को धक्का मारते हुए देखा है? जी हां, मध्य प्रदेश के हरदा रेलवे स्टेशन पर एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. हरदा जिले में एक ट्रेन में खराबी आई तो उसे 50 के करीब मजदूरों ने धक्का देकर आगे बढ़ा दिया. दरअसल स्टेशन पर एक टावर वैगन में तकनीकी खराबी आ गयी थी. इसी दौरान ट्रैक से एक दूसरी ट्रेन को निकालना था. इस कारण टावर वैगन को ट्रैक से हटाना जरूरी था. रेक पॉइंट से मजदूरों को बुलाया गया और अन्य लोगों की मदद से इस टावर वैगन को अप ट्रैक से हटाया गया.
यह भी पढ़ें: Mumbai में कोरोना की स्थिति सुधरी तो नजर आई लोगों में बेफिक्री, जुहू बीच पर जुटी भारी भीड़
खबर है कि इस पूरे ऑपरेशन में एक घंटे का समय लगा और इसके चलते कुछ ट्रेनों के संचालन में देरी भी हुई. पवन एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही. टॉवर वैगन को लूप लाइन में लगाने के बाद ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो पाया.