मंगलवार शाम मुंबई के आरे इलाके (Aarey, Mumbai) में एक तेंदुए के बच्चे (Leopard) को बारिश में सड़क पर टहलता देखा गया. तेंदुए के बच्चे को देखते ही वहां मौजूद लोगों ने बचाव दल (Rescue team) को बुलाया. उन्होंने शावक को उठाया और सुरक्षित स्थान पर लेकर गए. तस्वीरों को देख ऐसे लग रहा है कि शावक अपनी मां से अलग होने के बाद खो गया है. तेंदुए के बच्चे के पूरे शरीर पर गीली मिट्टी लगा हुआ है, वो डरा डरा सा दिख रहा है.
बता दें पिछले कई दिनों से मुंबई में भारी बारिश हो रही है. आरे मुंबई का एक ऐसा इलाका है जो हरे-भरे इलाकों से ढका हुआ है और अलग-अलग प्रकार के जानवरों और पक्षियों का घर है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: 'कोठे ऊपर कोठरी' गाने पर एक शख्स के शानदार देसी ठुमके Viral, दीवाने हो रहे लोग