राजनीति में नेताओं को फिटनेस पर ध्यान देने का समय नहीं मिलता. ऐसे में अब कुछ ऐसे राजनेता भी सामने आ रहे हैं जो अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एम के स्टालिन जिम में पसीना बहाते (workout video) हुए दिखाई दे रहे हैं. 68 साल की उम्र में भी उन्हें अपनी फिटनेस के लिए इतना क्रेजी देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
बता दें कि कुछ दिन पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (Tamilnadu CM) स्टालिन मामल्लपुरम की सड़क पर साइकिल चलाते हुए भी नज़र आए थे. इस दौरान वे स्थानीय लोगों के साथ सेल्फी भी ली थी. अपने मुख्यमंत्री को इस तरह साइकिल चलाते देख स्थानीय लोग हैरान रह गए थे.
ये भी पढ़ें: दिव्यांगों के लिए खास मोटरबाइक, व्हील चेयर की तरह करता है काम