सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अमेरिकी जोड़े का डांस वीडियो तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा ये शख्स अमेरिकी डांसर रिकी पॉन्ड (ricky pond) हैं, जो अपनी शादी की 25वीं सालगिरह (25th wedding anniversary) का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में पॉन्ड अपनी पत्नी के साथ इंडियन वेडिंग ड्रेस में शाहरुख खान की फिल्म रा वन के गाने 'छम्मक छल्लो' पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं और प्यार भरे तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें कि जबरदस्त डांस स्टेप्स के कारण 'डांसिंग डैड' के तौर पर मशहूर रिकी पॉन्ड की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वो अलग ही अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं.