मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे एक कुत्ते के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने स्टंप्स की जगह लकड़ी की डंडी लगाई हैं और जैसे ही गेंद फेंकी जाती है तो डॉग विकेट के पीछे आकर खड़ा हो जाता है, इसके बाद वह मुंह से गेंद को लपकता है. अगली गेंद पर डॉग दूसरी तरफ से बॉल को उठाकर लाता है. कुत्ते की इस कौशल से प्रभावित होने से मास्टर ब्लास्टर भी खुद को नहीं रोक पाएं.
उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि "यह एक दोस्त से मिला और मुझे कहना होगा, उसके पास 'तेज' गेंद को पकड़ने का कौशल है. हमने क्रिकेट में विकेटकीपर, क्षेत्ररक्षक और आलराउंडर देखे हैं, लेकिन आप इसे क्या नाम देंगे?"