Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति जंगल में अपने हाथों में शहतूत लेकर बकरी को बुला रहा है. इस आदमी की आवाज सुनकर जंगल की ओर से एक बकरी दौड़ते हुए उसके पास आती है, लेकिन इस शख्श को हैरानी तब हुई, जब बकरी के साथ एक बंदर का बच्चा भी उसके गले से चिपककर लटका हुआ दिखा, बकरी और बंदर व्यक्ति के करीब आते हैं और शख्स के हाथों से शहतूत लेकर खाने लगते हैं.
इस दौरान बंदर थोड़ा कंफ्यूज दिख रहा है. हालांकि थोड़ी देर में वो घुल मिल जाता है और एक शहतूत लेकर बकरी की पीठ पर चढ़कर खाने लगता है. इस वीडियो को Kristi Yamaguccimane (@wapplehouse) नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. बकरी और बंदर के बीच इस अविश्वसनीय प्यार को दिखाने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.