Woman Falling on Platform: चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में होने वाले हादसों के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ताजा मामला मुंबई के डोम्बीवली रेलवे स्टेशन से सामने आया है. शनिवार को यहां प्लेटफार्म से रवाना हुई लोकल ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ी. हालांकि खुशक़िस्मती ये रही कि प्लेटफार्म गैप में गिरने से पहले ड्यूटी पर तैनात MSF (महाराष्ट्र सिक्यूरिटी फोर्स) के दो कांस्टेबल ने फुर्ती दिखाते हुए उसकी जान बचा ली.
ये भी पढ़ें| Solar Eclips: दुनिया ने देखा गोल्डन रिंग वाला सूर्य ग्रहण, आपने देखा?
घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हुई है. महिला को बचाने वाले दोनों MSF के जवान विवेक पाटिल और किरण राउत को जीआरपी की ओर से सम्मानित करने की बात कही जा रही है.