रूस के डेज़रज़िन्च शहर में नीले कुत्तों के झुंड को स्पॉट किया गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन नीले रंग के कुत्तों को देख हर कोई हैरान है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉपर सल्फेट नाम के केमिकल के संपर्क में आने से किसी केमिकल रिएक्शन (chemical reaction) की वजह से इन कुत्तों का रंग नीला पड़ गया है. नीले कुत्तों की ये तस्वीरें रूसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीके (VK) पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें केमिकल प्लांट के पास एक स्थानीय शख्स ने क्लिक की हैं, जो कभी हाइड्रोसेनिक एसिड और प्लेक्सिग्लास बनाने वाली एक बड़ी केमिकल फैक्ट्री थी, लेकिन करीब 6 साल पहले बंद हो गई थी. बहरहाल, प्रशासन अब इन कुत्तों को पकड़ने की तैयारी कर रहा है ताकि इन कुत्तों का मेडकल चेकअप कर पता लगाया जा सके कि इनके नीले रंग की वजह क्या है.