तेल की खौलती कड़ाही में हाथ डालकर (hand in boiling pan) चिकन फ्राई करता ये शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. आप खुद ही देखिए कि कड़ाही में तेल पूरी तरह से उबाले मार रहा है. लेकिन ये आदमी उसमें हाथ डालता है और गर्म तेल को मुट्ठी में भरकर ऊपर से गिराता है. ये खां साहब यहीं नहीं रुकते, कड़ाही में तलते चिकन के पीसों को तेल में हाथ डाल कर बाहर निकालते हैं.
गौर करने वाली बात ये कि, ऐसा करते वक्त उनके चेहरे पर जलन या किसी तरह की तकलीफ तक महसूस नहीं होती. इस हैरतअंगेज वीडियो को बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भी शेयर किया है. ट्विटर पर टाइगर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मौज कर दी इंडिया के आयरन मैन! सच में कौन है ये शख्स?"
ये भी पढ़ें| VIDEO: फाइनेंस कंपनी की टीम कार लेने गई तो पेट्रोल डालकर लगा दी आग, बोला- अब ले जाओ