Viral Dadi Driving Car: हाइवे पर फर्राटेदार कार चलातीं 90 साल की दादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें ड्राइविंग सीट पर बैठी दादी स्टीयरिंग थामे बिना चश्मे के बड़े ही आराम से गाड़ी दौड़ा रही हैं और उनकी बगल में एक शख्स बैठा है. लोग इसे वीडियो को देख कह रहे हैं... वाह दादी वाह!
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए दादी के जज्बे को सलाम करते हुए लिखा - उम्र चाहे जो हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए!
बताया जा रहा है कि ये दादी मध्य प्रदेश के देवास जिले की रहने वाली हैं और इनका नाम रेशम बाई तंवर है. खास बात ये है कि इन्होंने हाल ही में ड्राइविंग सीखी है और अब एक मंझे हुए ड्राइवर की तरह कार चला रही हैं. आप भी देखिये दादी की ड्राइविंग स्किल्स.