Cow on Bike: जुगाड़ है तो कुछ भी मुमकिन है. या फिर ये कहिए कि हम भारतीयों को जुगाड़ की आदत सी पड़ चुकी है. तभी तो कहीं भी, कभी भी हमें जुगाड़ का अनोखा अजूबा देखने को मिल जाता है. अब इस वीडियो को ही ले लीजिए.
क्या आपने कभी सोचा होगा कि आप गाय को बाइक की सवारी (cow on bike) का मजा लेते देखेंगे? नहीं ना. लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक पर पीछे की सीट पर एक गाय को बैठाकर ले जा रहा है. उसने गाय के चारों पैर सीट पर रखकर रस्सी बांध दिए हैं. गाय भी बड़े आराम से सीट पर बैठी है और उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो भी बाइक राइड का मज़ा ले रही है.
इस वीडियो को @RajeshLathigara नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन दिया है- 'पहली बार बाइक पर सवार है गाय, जरूर देखें'.
ये भी पढ़ें| Viral news: कुत्ते की विकेटकीपिंग और फील्डिंग से प्रभावित हुए सचिन तेंदुलकर, शेयर किया video