Hen Eagle Fight: एक मां अपने बच्चों की हिफाज़त के लिए हर खतरे से भिड़ जाती है. आपकी स्क्रीन पर नज़र आ रहीं ये तस्वीरे (Viral Video) भी इसी मिसाल की एक बानगी हैं. देखिए कैसे ये मुर्गी अपने चूज़ों को इस शिकारी बाज (Hen fought with Eagle) से बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही है. ये मुर्गी बार-बार बाज पर अपनी चोंच से हमला करती है और उसे खदेड़ देती है. एक मां के इस रौद्र रूप को देखकर ये शातिर शिकारी भी हक्का बक्का रह जाता है.
जिसके बाद मुर्गी के ये तेवर बाज को वहां से भागने पर मजबूर कर देते हैं. हैरान कर देने वाले इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ मां की शक्ति की कोई सीमा नहीं होती है. इस वीडियो को लोग इंटरनेट पर जमकर शेयर कर रहे हैं.