नेपाल में कुदरत के कहर की एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है. यहां के मस्तांग जिले (Nepal, Mustang) में हिमस्खलन (avalanche) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिख रहा है कि हिमालय की ऊंची चोटियों से किस तरह बर्फ का पूरा पहाड़ ही तेजी से नीचे गिर रहा है. वीडियो में चीख-पुकार भी सुनी जा सकती है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि 30 मिनट तक चली बर्फ के टूटने की घटना में सात छात्रों सहित 11 लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो 14 नवंबर को @mountaintrekking द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है. बाद में वीडियो को शूट करने वाला शख्स भी डर के मारे भागने लगता है. इस हादसे में कोवांग, लारजंग और नुरीकोटगोट के स्थानीय लोग घायल हुए हैं. मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा के मुताबिक हिमस्खलन तुकुचे पर्वत (tukuche mountain) से लुढ़कते हुए जनदर्शन अमरसिंह हाई स्कूल के पास पहुंच गया. उस वक्त स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, 150 पहाड़ी गायें भी हिमस्खलन में लापता हो गई हैं.