आपकी स्क्रीन पर दिख रहा ये खतरनाक मंजर असम (Assam Elephant) के धुबरी जिले के तामारहट इलाके का है... दरअसल, 18 दिसंबर के दिन यहां एक बेकाबू जंगली हाथी (uncontrollable elephant) ने 30 साल के शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया. 14 सैकेंड के इस वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि, ये शख्स अपनी जान बचाने के लिए भागता है लेकिन कुछ ही दूर जाकर वो जमीन पर गिर जाता है.
दे भी देखें। Typhoon Rai: फिलीपींस में तूफान से 200 से ज्यादा लोगों की मौत, लाखों को सुरक्षित निकाला गया
जिसके बाद पीछा कर रहा ये जंगली हाथी उसपर हमला कर देता है और अपनी सूंड में उठा-उठा कर पटकता है. हालांकि, वहां मौजूद लोग इस हाथी को खदेड़ने में कामयाब हो जाते हैं. और जैसे तैसे इस शख्स की जान बचाते हैं.