चिंपैंजी (Chimpanzee) को आपने इंसानों की नक्ल उतारते तो खूब देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने चिंपैंजी को कपड़े धोते हुए देखा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक चिंपैंजी छोटे से तालाब के पास बैठे पीले रंग की टी-शर्ट को इंसानों की तरह धो रहा है.
ये भी देखें । Viral: तो यह है कोहली का दीवाना...! हाथ में जलता कपूर लेकर यूं उतारी हीरो की आरती
दावा किया गया कि ये वीडियो एक जू का है जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (viral) हो रहा है. इंसानों की नकल उतारने वाला ये वीडियो यूजर को बहुत पसंद आ रहा है. करीब 30 सेकंड के क्लिप में चिंपैंजी को हाथ और ब्रश से कपड़े धोते देखा जा सकता है.