मौत एक ऐसी सच्चाई है जिसे कोई टाल नहीं सकता...इसका ना कोई वक्त होता है, ना कोई उम्र, और ना ही कोई जगह, ये कहीं भी कभी भी और किसी को भी आ सकती है. अब अपनी स्क्रीन पर सफेद शर्ट और काली पेंट पहने नाच रहे इस शख्स को देखिए. इनका नाम डॉ. सीएस जैन है. इन्होंने और आस-पास खड़े इनके अपनों ने सोचा भी नहीं होगा की, चंद सैकंड में डॉ. जैन इस फानी दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे.
ये हादसा भोपाल में हुआ जब एक जश्न के दौरान अपने साथियों के बीच हंसते, नाचते-गाते इस डॉक्टर को दिल का दौरा पड़ गया और वो जमीन पर गिर पड़े. वहां मौजूद बाकी डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया.अचानक अपने साथी को इस तरह खो देने से साथी डॉक्टर सदमे में है.