हिंदुस्तान एक ऐसा देश है जहां ज्यादातर लोग अपने हर काम के लिए कुछ ना कुछ जुगाड़ (Jugaad) लगाते हैं. इन्हीं जुगाड़ से जुड़े अक्सर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) होते रहते हैं. अब ऐसा ही जुगाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर धूम मचा रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसीबी (JCB) किस तरह से कुछ महिलाओं की मदद कर रही है. वीडियो में एक ट्रक पर कई महिलाएं नजर आ रही हैं. जिन्हें ट्रक से उतरने में काफी दिक्कत आ रही है, लेकिन जेसीबी की मदद उनकी समस्या का समाधान होता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है सभी महिलाएं को जेसीबी ट्रक से आराम से महिलाओं को नीचे उतार देता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.