नोएडा सेक्टर 134 (Viral video of Noida) में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कुत्तों को खाना खिलाना भारी पड़ गया. कुत्तों को खाना खिला रहे आशीष तंवर नाम के शख्स पर सोसायटी में रहने वाले सेना के रिटायर्ड कर्नल ने अपने बेटे और साथिओं के साथ मिलकर हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर मार-पिटाई का वीडियो वायरल है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला लोकल पुलिस थाने पहुंचा और मामले की जांच जारी है. दरअसल आशीष अपने कुत्ते को सैर करवाने ले गए थे और घर वापस आते वक्त जेपी कॉसमॉस (Ruckus in JayPee Cosmos) सोसायटी के बाहर रुक गए और कुत्तों को खाना खिलाने लगे. इस दौरान रिटायर्ड कर्नल ने आशीष का वीडियो बनाना शुरू किया, जिसका आशीष ने विरोध किया तो कर्नल ने गाली-गलौज की फिर मार पिटाई शुरू कर दी.
मामले में FIR दर्ज हो गई है और कहा जा रहा है कि पहले भी कुत्तों के मामले में रिटायर्ड ने कर्नल का कई लोगों से विवाद हो चुका है.