बिहार में विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव के साथ अजीबो गरीब वाक्या हुआ. दरअसल बुधवार को शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में तेजस्वी पटना के ईको पार्क पहुंचे हुए थे. अभ्यर्थियों को धरना प्रदर्शन करने के परमीशन दिलाने के लिए तेजस्वी ने डीएम को फोन घुमाया. पहले तो डीएम ने तेजस्वी से सख्त लहजे में बात की फिर डांटा भी लेकिन जब तेजस्वी याजव ने अपना नाम बताया तो वो 'सर-सर' कहने लगे. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.