अफगानिस्तान में तालिबान (Taliba, Afghanistan) के कब्जे के बाद वहां फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी है. इस बीच खबर है कि अफगानिस्तान से 46 अफगान सिख और हिन्दू (Sikh and Hindu) समुदाय के सदस्य लौटेंगे. इनके पास तीन अलग-अलग गुरुद्वारों से तीन गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) भी हैं, जिन्हें तीन अफगानी सिखों ने एयरपोर्ट पर अपने सिर पर उठाया हुआ था. भारतीय विदेश मंत्रालय तथा भारतीय वायुसेना के प्रयासों की बदौलत श्री गुरुग्रंथ साहिब की 3 प्रतियों को सुरक्षित काबुल एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया. सभी की भारत वापसी जल्द ही एयर फोर्स के विमान से होगी.
यह भी पढ़ें: Afghanistan: काबुल से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, सोमवार को अलग-अलग विमानों से 135 लोग पहुंचे दिल्ली
बता दें काबुल के साथ ही पूरे अफगानिस्तान में हालात बद से बदतर है. काबुल के सिख गुरुद्वारे में सन्नाटा है. बीते दिनों तालिबान के लोगों ने सिख गुरुद्वारा कमेटी के लोगों से मुलाकात की थी और कहा था कि हम आपको कुछ नहीं बोलेंगे