काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) की ये तस्वीर आने वाले समय में इतिहास में ऐसी तस्वीरों की तरह दर्ज होंगी जो इंसानी बेबसी की गवाह बनीं, कंटीली तार पर दुधमुंहे बच्चों को उस पार भेजने की कोशिश करती माएं, इस उम्मीद में किसी तरह बच्चे तालिबान के कब्जे वाली अफगान की धरती से बाहर निकल जाएं...लोग खुद ही अपने वतन से बेदखल होने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा रहे हैं.
काबुल हवाई अड्डे पर देश से भागने की कोशिश कर रहे हताश अफगानों से अमेरिकी और ब्रिटेन के सैनिकों को अलग करने के लिए रेंज वायर लगाई गई, इन्हीं तारों के पीछे से अफगान जवानों से गुहार लगा रहे हैं, बच्चे तारों पर उछाल रहे हैं, इनमें से कुछ तार में फंस गए, इससे पहले भी अफगानी नागरिकों के अमेरिकी वायु सेना के प्लेन के पहियों पर लटकने के बाद मौत का वीडियो भी सामने आया था.
ये भी पढ़ें: IMF on Taliban: तालिबान को पाई पाई का मोहताज बनाने की तैयारी, IMF ने रोके 34 अरब रुपए