ये तस्वीरें हैं असम (Assam) से गुजरने वाले एक हाइवे की. हाथी महाराज (Elephant) अपनी मस्ती में चल ही रहे थे की एक ट्रक वाले ने उनकी चाल में खलल डाल दिया. बस फिर क्या था. गजराज को आया गुस्सा और देखिये कैसे उन्होंने ट्रक ड्राइवर को सबक सिखाया. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda IFS) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.