अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban, Afghanistan) के कब्जे के बाद से ही वहां अफरा-तफरी का माहौल है. हजारों लोग देश छोड़कर भागने को मजबूर है, इसलिए एयरपोर्ट (Kabul airport) पर भारी भीड़ जमा है. शुक्रवार को काबुल एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक हवाई फायरिंग (Firing) होने लगी. फायरिंग का वीडियो सामने आया है, जिसमें गोली चलने की आवाज साफ सुनाई दे रही है. फायरिंग शुरू होते ही पुरुष, महिलाएं और बच्चे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. महिलाओं के चीखने की आवाजें आने लगीं.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक काबुल हवाईअड्डे तक पहुंचने की कोशिश कर रहे अफगानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सैन्य कर्मियों ने शुक्रवार को आंसू गैस भी छोड़ी.
यह भी पढ़ें: US राष्ट्रपति बाइडेन ने तालिबान को फिर चेताया, बोले- अमेरिकी सेना पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे