डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वॉर्नर कप्तान कोहली के रंग रुप में ढले हुए नजर आ रहे हैं. वॉर्नर ने कोहली के चेहरे पर अपना चेहरा लगाया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने एक कमाल का कैप्शन भी लिखा है. वॉर्नर ने लिखा कि कोई पहचान नहीं पाएगा इस प्लेयर ऑफ डिकेड को. विराट कोहली को बधाई. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज खिलाड़ी वॉर्नर को भी आईसीसी की दशक की वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.