बेहद दुर्लभ बीमारी से पीड़ित मासूम बच्चे अयांश गुप्ता (Ayaansh Gupta) को विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स की वजह से नई जिंदगी मिली है. ये पहल इसलिए भी अहम है कि अयांश के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये की जरुरत थी...जो अब पूरा हो गया है.
अयांश के माता-पिता ने इस मुहिम के लिए विराट-अनुष्का का शुक्रिया अदा किया है...दरअसल अयांश के इलाज के लिए फंड जुटाने के लिए उनके पैरेंट्स ने 'AyaanshFightsSMA' के नाम से ट्विटर अकाउंट बनाया था. जिससे विरुष्का के अलावा सारा अली खान, अमृता सिंह, अर्जुन कपूर और राजकुमार राव जैसे कई सेलेब्स जुड़ गए. इसका असर ये हुआ कि इस बड़ी राशि का इंतजाम हो गया. अब अयांश के पैरेंट्स ने सभी का शुक्रिया अदा किया है.