कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप के बीच एयरलाइन कंपनी विस्तारा एयरलाइन (Vistara airline) ने सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों और नर्सों को देशभर में कहीं भी जाने के लिए फ्री सेवा (Free Service) देने का ऐलान किया है. एयरलाइन ने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को लेटर लिख मदद की पेशकश की. लेटर में कंपनी ने कहा कि इस मुश्किल दौर में वो फ्रंटलाइन वर्कर्स को मुफ्त सुविधा देना चाहती है.
काम पूरा होने के बाद कंपनी फ्रंटलाइन वर्कर्स को वापस उनकी जगह छोड़ने की जिम्मेदारी भी लेगी. वहीं इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी डोमेस्टिक फ्लाइट के टिकटों पर टाइम और डेट चेंज करने के लिए कोई भी शुल्क ना लेने का फैसला किया है. जहां इंडिगो 30 अप्रैल तो वहीं स्पाइसजेट 15 मई तक नई बुकिंग पर चेंज फीस चार्ज नहीं करेगी.