टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की ज्वाइंट वेंचर वाली विमान कंपनी Vistara Airlines अगले महीने 18 फरवरी को दिल्ली से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर के लिए उड़ान शुरू करेगी. यह उड़ान सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी. भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय समझौते के तहत यह विमान सेवा उपलब्ध होगी. विस्तारा का दिल्ली-फ्रैंकफर्ट राउंड ट्रिप का किराया इकोनॉमी क्लास के लिए 53,499 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के लिए 82,599, बिजनेस क्लास के लिए 149,899 रुपये होगी.