हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने एक वीडियो शेयर की थी. इसमें वो अपनी पत्नी को राइड पर ले गए थे. मौका वैलेंनटाइन थे का था लेकिन इस मौके पर दोनों ने ही हेलमेट और मास्क पहनने का दस्तूर नहीं निभाया. फिर क्या, हेलमेट के लिए कटा चालान और कोविड नियमों के उल्लंघन पर हो गई FIR. हालांकि, विवेक ने इसे दिल से नहीं लगाया. उन्होंने घटना पर चुटकी लेते हुए चालान के साथा Pawri video इंस्टा पर पोस्ट की है.