यूपी (Uttar Pardesh) में जहां एक तरफ कोरोना (Corona) के मामले कागतार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आज यानी सोमवार को पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण के लिए वोटिंग (Voting) भी जारी है. इस चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ जिले में वोट डाले जा रहे हैं. इनमें से राजधानी लखनऊ के अलावा गौतमबुद्धनगर और वाराणसी ऐसे शहर हैं जहां कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ाई हुई है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि उसकी तरफ से मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव के व्यापक प्रबंध किये गए हैं. साथ ही आम लोगों से भी अपील की जा रही है कि वो कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें. सुरक्षित मतदान के लिए 231748 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है. इसके अलावा PAC की 57 कंपनियों और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की 10 कंपनियां भी तैनात की गई है.