अमेरिका (USA) में 80 हजार प्रवासियों को ग्रीन कार्ड (Green Card) मिलने में हो रही देरी (delay) मामले में व्हाइट हाउस की ओर से बयान आया है. जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Biden) खुद इस मामले का संज्ञान ले रहे हैं और ग्रीन कार्ड जारी करने से जुड़ी प्रक्रिया में हो रही देरी को जल्द से जल्द दूर करना चाहते हैं. दरअसल, रोजगार से जुड़े 80 हजार ग्रीन कार्ड तय समयसीमा के अंदर नहीं बांटे गए और बेकार हो गए. इसी के तहत शुक्रवार को जब व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जेन साकी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि खुद राष्ट्रपति बाइडेन ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पर विचार कर रहे हैं.
ग्रीन कार्ड को अमेरिका में स्थायी निवास कार्ड कहा जाता है. जिसके जरिए अप्रवासियों को अमेरिका में स्थायी रूप से रहने का मौका मिलता है. अधिकतर भारतीय आईटी पेशेवर एच-1बी वर्क वीजा पर अमेरिका जाते हैं. IT कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को काम पर रखने के लिए इस पर निर्भर रहती हैं.